विजन आईएएस ने अपने विज्ञापन में केवल पहले स्थान वाले छात्र के 'फाउंडेशन कोर्स' का जिक्र किया। बाकी 9 सफल अभ्यर्थियों में से 1 छात्र ने 'फाउंडेशन कोर्स' लिया, 6 ने प्रारंभिक और मुख्य चरण के लिए परीक्षा श्रृंखला का विकल्प चुना तथा 2 ने अभ्यास परीक्षा का विकल्प चुना। बयान में कहा गया कि संस्थान की चयनात्मक जानकारी से यह धारणा बनी कि सभी अभ्यर्थियों ने एक ही पाठ्यक्रम अपनाया था, जो कि गलत था।(भाषा)