दिल्ली के द्वारका इलाके में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि...
PR
* भाजपा आपकी तपस्या को कभी बेकार नहीं जाने देगी। * दिल्ली का चुनाव अनेक रूप से महत्वपूर्ण है। * देश के कई छोटे शहर दिल्ली से बेहतर हैं। * मैं असली द्वारका से टैंकर वाली द्वारका में आया हूं। * आप यमुना के पास बैठकर भी पानी के लिए तरस रहे हैं। * गुजरात के 4000 गांवों को टैंकर से पानी दिया जाता था, सीमा पर सैनिकों को पानी देने के लिए 900 ऊंट लगाए गए थे, लेकिन आठ साल के भीतर अपने नर्मदा का पानी वहां तक पहुंचाया। हमने दुनिया की सबसे बड़ी पाइपलाइन डाली। हमने 9000 गांवों तक नर्मदा का पानी पहुंचाया। * टैंकर भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उद्योग है। बहुत बड़ा खेल है। * कांग्रेस यह मानती हैं कि वह सत्ता के लिए ही पैदा हुई है, जनता उसकी जेब में है। * दिल्ली सरकार के पास कोई काम नहीं, फिर भी कोई काम नहीं होता। * मैडम शीला जी, आप 15 साल से दिल्ली में तैनात हैं, लेकिन आप दिल्ली को पानी नहीं दे पाईं। * मैं छोटे परिवार से आता हूं, जबकि दिल्ली में 'विशिष्ट वर्ग' के लोग रहते हैं। * मैं दिल्ली वाले विशिष्ट वर्ग की आंख में चुभता हूं। * कांग्रेस के लोग सत्ता सुख के आदी हो गए हैं। * कांग्रेस ने नाम भी बदले हैं, निशान भी बदले हैं और नीतियां भी बदली हैं। * कांग्रेस की नीतियां देश के लिए नहीं है बल्कि चुनाव जीतने के लिए हैं। * कांग्रेस में यदि कुछ नहीं बदला है तो वह है उसकी नीयत। * गुजरात में बीआरटी सफल, दिल्ली में फेल। * करोड़ों खर्च करने के बाद भी यमुना साफ नहीं हुई। * 900 करोड़ में साबरमती साफ हुई, लेकिन 3900 करोड़ में यमुना साफ नहीं हो पाई। * कांग्रेस को भ्रष्टाचार की आदत पड़ गई है। * कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ गेम्स के जरिए देश के सम्मान को बर्बाद कर दिया। * कांग्रेस वादाखिलाफी करती है। * केन्द्र सरकार कोयला खा गई। * 30000 मेगावाट बिजली पैदा करने वाले कारखाने बंद हो चुके हैं।