दृष्टि बाधित भाई-बहन ने डाला वोट

बुधवार, 4 दिसंबर 2013 (22:58 IST)
PTI
नई दिल्ली। बल्ली मारान निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने आए लोगों में आज दो दृष्टि बाधित भाई-बहन भी थे, जो अपनी तमाम दुश्वारियों के बावजूद एक नागरिक का कर्तव्य निभाने के लिए आए थे।

दृष्टि बाधित 33 वर्षीय प्रियंका और पैर में चोट के कारण प्लास्टर बांधे और बैसाखी का सहारा लिए उसका भाई 30 वर्षीय गोल्डी वोट डालने पहुंचे। अपनी मां के साथ दोनों भाई बहन दिल्ली 6 की तंग गलियों और भीड़भाड़ को पार करते हुए आए ।
प्रियंका ने वोट डालने के बाद बड़े गर्व के साथ अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। उसने उत्साहित लहजे में कहा, ‘यह एक नागरिक का कर्तव्य है। मैं भी अपना वोट डालकर अपने देश की सेवा करना चाहती हूं।’

यह पूछे जाने पर कि किस चीज ने उन्हें राजनीतिक घटनाक्रम में हिस्सेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया? प्रियंका ने कहा ‘हमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और यह उनके समाधान का तरीका है।’

उसने कहा, ‘मैं रेडियो सुनती हूं और खुद को घटनाक्रम तथा मुद्दों से अपडेट रखती हूं।’ गोल्डी ने बताया कि टाइफाइड के कारण प्रियंका की आंखों की 90 फीसदी रोशनी चली गई थी। प्रियंका मानसिक रूप से भी विकलांग है और कई बार वह अपनी उम्र के हिसाब से व्यवहार नहीं करती है।

यह पूछे जाने पर कि इन दुरूह परिस्थितियों में भी वह वोट डालने क्यों पहुंचे? गोल्डी ने कहा ‘समस्याओं से मुक्ति का यह एकमात्र रास्ता है। महंगाई, बिजली के बिल और पानी की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं। यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है।’
(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें