नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के प्रचार में शनिवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमने-सामने होंगे।
FILE
मोदी जहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे, वहीं नीतीश कुमार भी जनता दल यू के उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित गूगल हैंगआउट के जरिए लोगों से जुड़ेंगी।
मोदी की पहली रैली 30 नवंबर को सुबह करीब 11.00 बजे पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में होगी। उसके बाद वह सुल्तानपुरी और चांदनी चौक में रैली को संबोधित करेंगे।
उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज दिल्ली में द्वारका, एमबी रोड और ओखला में जेडीयू के प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करेंगे। (एजेंसी)