दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के दल बदल की खबरें भी सामने आ रही है। ताजे मामले में दिल्ली के लोजपा विधायक शोएब इकबाल ने जनता दल (यूनाइटेड) का दामन थामने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) विधायक शोएब इकबाल जनता दल (यू) में शामिल होंगे। हालांकि शोएब लम्बे समय से पार्टी और उसके क्रिया-कलापों से नाराज चल रहे थे, उन्होंने एमसीडी चुनाव के दौरान भी पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी।
शोएब ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की उपस्थिति में 30 अक्टूबर को वे औपचारिक रूप से जदयू में शामिल होंगे।
दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके शोएब ने कहा कि जनता दल से उनका पुराना रिश्ता है। जनता दल उनका पुराना परिवार है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करना है और इसलिए यह फैसला लिया है।
गौरतलब है कि शोएब इकबाल को दिल्ली में मुस्लिम राजनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता है। वह चार बार से मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।