शीला ने जिद छोड़ी, विधायकों की मुश्किल

मंगलवार, 5 नवंबर 2013 (19:26 IST)
-श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

FILE
कांग्रेस के मौजूदा विधायकों के लिए बुरी खबर है। अब तक उनके टिकट के लिए लड़ रहीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अपनी जिद से हट गई है, जिससे अब कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के आसार नजर आ रहे हैं। खुद शीला ने ही इस बात की पुष्टि की। इस बीच, शीला ने कहा कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची नौ नवम्बर को जारी करेगी।

मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि कांग्रेस के सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायकों के टिकट कट भी सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस के ओर से यह संकेत आ रहे थे कि पार्टी सभी मौजूदा विधायकों के टिकट देगी। लेकिन मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया कि मौजूदा विधायकों का भी टिकट सुरक्षित नही है।

इस दौरान शीला ने कहा कि दिल्ली में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का कोई भी प्रभाव दिल्ली में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यहां भी मोदी का हश्र कर्नाटक जैसा होने वाला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें