दिल्ली में जनता करेगी कांग्रेस का सफाया

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013 (00:23 IST)
FILE
भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी डॉ हर्षवर्धन ने शीला दीक्षित और कांग्रेस के चुनावी नारे 'विकास की रफ्तार-कांग्रेस फिर एक बार' पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि जनता इसी रफ्तार से कांग्रेस का दिल्ली से सफाया कर देगी। उन्होंने कांग्रेस के विकास के वादों को झूठ बताते हुए कहा कि जनता सब देख रही है और चुनाव के समय इसका जबाब देगी।

डॉ हर्षवर्धन ने महिला सुरक्षा पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब भी किसी महिला के साथ अपराध होता है तो दीक्षित 'महिलाओं को देर रात घर से नहीं निकलना चाहिए' जैसी नसीहत देने लगती हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि निर्भया सामूहिक बलात्कार के बाद दिल्ली सरकार ने डीटीसी की बसों में सुरक्षाकर्मी रखने, रात को कैब में लाइट जलाकर रखने जैसे नियम बनाए थे, लेकिन उन नियमों पर अमल नहीं हो रहा है और पुरानी व्यवस्थाएं फिर से प्रभावी हो गई हैं।

उन्होंने राहुल गांधी के दिल्ली में पांच नए विश्वविधालय खोलने संबधी बयान को नकारते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में कोई विश्वविद्यालय खोला गया हो, ऐसी कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में इन्द्रप्रस्थ विश्वविधालय की नींव रखी गई थी, लेकिन इसके बाद दिल्ली में किसी भी तरह के विश्वविद्यालय नहीं खोले गए।

भाजपा के नए पोस्टर पर सिर्फ मोदी व उनके होने संबंधी सवाल पर हर्षवर्धन ने कहा कि पोस्टर में किसी का होना या न होना चुनाव प्रचार समिति तय करती है। इसको लेकर किसी भी तरह की अटकलबाजी नहीं लगाई जानी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें