नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांद बाग इलाके के दंगों में आप पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को दरकिनार करने की मांग की। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी का हो।
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि हुसैन के घर से पेट्रोल बम, पत्थरों से भरे बोरे, तेजाब के पाउच और अन्य सामानों की बरामदगी से दंगों के पीछे की एक बड़ी साजिश उजागर हुई है।