नरक चतुर्दशी एवं यम द्वितीया

भारतीय ब्रांड के बैग विदेशों में प्रतिष्ठित खुदरा स्टोरों और हॉलीवुड सुंदरियों के कंधों की शोभा बढ़ा रहा है ।

हरमस और चैनल जैसे लग्जरी दिग्गज जहाँ इन बैगों को भारतीय कलाकारों से बनवाने के बावजूद इसकी पहचान गुप्त रखते हैं, लेकिन जुलिया राबर्टस और सिएना मिलर को ‘मेड इन इंडिया’ टैग लगे बैगों को लेकर चलने में कोई झिझक नहीं है।

पेरिस के वेनडोम लग्जरी एग्जीबीशन में हिस्सा लेने वाली डिजाइनर मीरा महादेविया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ग्राहक भारतीय शिल्पकारिता की कद्र समझते हैं।

मीरा ने कहा कि हाथ से निर्मित वस्तुएँ पश्चिम में बहुत लोकप्रिय हैं और चमड़े, धातु तथा कशीदाकारी के संबंध में भारतीय कलाकारों का कोई सानी नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें