सामग्रीः
1. दक्षिणावर्ती शंख,
2.केसर,
3.गंगाजल का पात्र,
4.धूप अगरबत्ती,
5.दीपक,
6.लाल वस्त्र।
7.स्फटिक की माला
विधिः अपने सामने धन्वंतरि व लक्ष्मी जी के फोटो रखें तथा उनके सामने लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रख दें। उस पर केसर से स्वास्तिक बना लें तथा कुमकुम से तिलक कर दें। दीपक सबसे पहले जला लें। शंख को गंगाजल से स्नान कराएं। बाद में स्फटिक की माला से मंत्र की 7 मालाएं जपें। तीन दिन तक यानी दीपावली तक ऐसा करना चाहिए।