दीपावली पर आप हर साल बाजार से दीये लेकर आते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग करने का मन है, तो आप घर पर ही बना सकते हैं दिवाली के लिए 7 प्रकार के दीये। जानिए कैसे बनाएं 7 प्रकार के दीपक ...
1 सिरेमिक दीपक - सिरेमिक एक प्रकार की मिट्टी होती है, जिसे फेविकॉल या गोंद के साथ गूंथकर आप मनचाहे आकार में दीपक बना सकते हैं। दीये बनाने के बाद इन्हें छाया में ही सुखाएं और अपने अनुसार कलर और डेकोरेशन करें।
5 प्लास्टिक पेपर - प्लास्टिक पेपर से आप डिजानर दीये बनाकर इसमें छोटी-छोटी मोमबत्तियां लगा सकते हैं। लेकिन इसमें आपको बार-बार ध्यान देने की जरूरत होगी, क्योंकि मोमबत्ती खत्म होने पर यह पिटल भी सकता है।