आसानी से उपलब्ध यह 5 सामग्री धनतेरस पर आपको बनाएगी धनवान
धनतेरस पर धन कमाने के उपाय हर कोई आजमाता है। हम लाए हैं 5 ऐसे उपाय जो ना तो मुश्किल है, ना महंगे हैं ना अधिक समय लेने वाले है। इन उपायों की सामग्री आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी।
साबुत धनिया : धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदें। पूरी रात लक्ष्मी जी के सामने साबुत धनिया रखा रहने दें। अगले दिन प्रातः साबुत धनिए को गमले में बो दें। यह जब उगेगा तो हमारी आर्थिक स्थिति का संकेत देगा। अगर धनिए से हरा-भरा स्वस्थ पौधा निकले तो आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहती है। अगर धनिए का पौधा पतला है तो सामान्य आय होती है। पीला व बीमार पौधा निकले या पौधा नहीं निकले तो आर्थिक परेशानियां आती हैं।