देसी और चाइनीज लहसुन में अंतर (Difference between Desi and Chinese Garlic):
देसी और चाइनीज लहसुन में कई अंतर होते हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से इनकी पहचान कर सकते हैं:
कीमत में अंतर (Price Difference):
हिमाचल प्रदेश जैसे लहसुन उत्पादक क्षेत्रों में देसी लहसुन 200 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि चाइनीज लहसुन 30 से 40 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। कम कीमत के कारण लोग इसे खरीदने के लिए आकर्षित हो जाते हैं, लेकिन इसके स्वास्थ्य पर होने वाले गंभीर परिणामों को नजरअंदाज कर देते हैं।