हाथ धोते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें -
विशेषज्ञों के मुताबिक हाथ धोने से वायरस के अलावा, दस्त, डायरिया, पीलिया, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। ध्यान रहें हाथों को कभी भी कॉमन नैपकिन से नहीं पोंछें। या तो आप उन्हें हवा में सुखा लें या अपने निजी नैपकिन से ही हाथ पोंछे। दरअसल गीले टॉवल, नैपकिन में बैक्टीरिया के पैदा होने की संभावना अधिक होती है।