कैसे करें स्कूल में विषय का चयन

FILE
देश के अधिकतर एजुकेशन बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। हाई स्कूल उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के सामने अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि वे 11वीं कक्षा में कौनसा सब्जेक्ट चुने जिससे उनकी करियर की राह आसान हो।

उन विषयों को पढ़ने के लिए अच्छे संस्थान कौनसे हैं। वे ऐसे विषय का चयन करें जिसमें संभावनाएं भी ‍अधिक हों। ऐसे विद्यार्थियों के लिए कुछ आसान टिप्स हो सकते हैं-

- सब्जेक्ट का चुनाव करते समय उसकी करियर संभावनाओं की तलाश करें।

- संबंधित विषयों की किताबों का भी पता लगाएं कि इन विषयों में किन लेखकों की पुस्तकें सबसे ज्यादा प्रचलित हैं। कुछ पुरानी किताबों पर नज़र भी डालिए।

- सब्जेक्ट को चुनते समय उसके पढ़ाने वाले संस्थानों की जानकारियां एकत्र करें। संस्थान का चयन करते समय यह ध्यान रखें कि संस्थान की फैकल्टी कैसी है।

- कोई भी विषय चुनने से पहले यह जान लें कि क्या वाकई में उस विषय में आपकी रूचि है या फिर आप सिर्फ इसलिए यह विषय ले रहे हैं, क्योंकि आपके दोस्तों ने भी यह सब्जेक्ट लिया है।

- विषय के चयन पर अपने परिवार के वरिष्ठ लोगों से सलाह लीजिए। अपने टीचर से भी इस बारे में राय लीजिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें