आइए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों की राय-
वेबदुनिया को चेस्ट फिजिशियन डॉ. रवि डोसी ने बताया कि, कोविड के अंदर वैक्सीनेशन की जो रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है। वह एक-दूसरे से संक्रामकता को किसी भी तरह से इफेक्ट नहीं करती है। यह एक इंडिविजुअल प्रॉपर्टी होती है। जो लोग कोविड वैक्सीनेटेड है लेकिन उन्हें कोविड संक्रमण होता है और माइल्ड (कम) होता है या वह होगा ही नहीं। मीडियम या सिवियर (गंभीर) होगा तो तीव्रता कम होगी'।