दशहरा पर रावण दहन होता है और खास तरह की पूजा होती है। इस बार दशमी पर श्रवण नक्षत्र में सर्वार्थसिद्धि योग, अभिभीज मुहूर्त और विजयी मुहूर्त का संयोग बन रहा है। आओ जानते हैं कि दशहरे के दिन कौनसे शुभ कार्य करने से माता दुर्गा और प्रभु श्रीराम प्रसन्न होकर वरदान देते हैं।
3. माता सरस्वती पूजा : इस दिन पंडित और पुराजी लोग अपने ग्रंथों की पूजा के साथ ही माता सरस्वती की पूजा करते हैं। आप भी यदि शिक्षक, लेखक, पत्रकार या साहित्याकर हैं तो इस दिन माता सरस्वती की पूजा करना बहुत ही शुभ होगा।