रमजान के आखिरी जुमा मुबारक के साथ अपनों को दें ये खास संदेश

WD Feature Desk

शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (15:37 IST)
Alvida Jumma Mubarak Hindi Messages: रमजान के आखिरी जुम्मे को 'जुमातुल विदा' भी कहा जाता है। यह दिन रमजान के पाक महीने के अंत का प्रतीक है। इस दिन लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं और खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। माह-ए-रमजान का आखिरी जुम्मा बेहद खास होता है। इस दिन खुदा की इबादत करने और अपनों को मुबारकबाद देने से बरकत मिलती है। इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार को इन संदेशों के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं।

रमजान के आखिरी जुम्मे पर मुबारकबाद के खास संदेश
ALSO READ: रमजान माह में रोजे क्यों रखे जाते हैं, इस्लाम धर्म में क्या है इसका महत्व, जानें 8 खास बातें

Alvida Jumma Mubarak 2025 
 
1. रमजान के आखिरी जुम्मा का दिन है, 
अल्लाह हम सब के गुनाहों को माफ फरमाना। 
 
2. माह-ए-रमजान आखिरी अलविदा जुम्मा आया है, 
रमजान को अलविदा कहने का समय आया है,
सभी रहमतों को समेट लो, फिर एक साल बाद यह मौका आया है।  
अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
 
3. हवा को महक मुबारक,
फिजा को नई ताजगी मुबारक,
दिलों को सुकून और मोहब्बत मुबारक, 
हमारी तरफ से आपको अलविदा जुम्मा मुबारक!
 
 
4. अल्लाह से दुआ है कि यह अलविदा जुम्मा
बरकतों और रहमतों से भरा हो, हर दुआ कुबूल हो, 
और सभी गुनाह माफ हो जाएं। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
 
5. आज है रमजान का आखिरी जुमा
रहमतों को सहेज लो, इबादत में सिर झुका लो, 
अल्लाह से जन्नत मांग लो, क्योंकि फिर बार मिलेगा की नहीं मौका। 
अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!  


 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी