Alvida Jumma Mubarak Hindi Messages: रमजान के आखिरी जुम्मे को 'जुमातुल विदा' भी कहा जाता है। यह दिन रमजान के पाक महीने के अंत का प्रतीक है। इस दिन लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं और खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। माह-ए-रमजान का आखिरी जुम्मा बेहद खास होता है। इस दिन खुदा की इबादत करने और अपनों को मुबारकबाद देने से बरकत मिलती है। इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार को इन संदेशों के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं।
रमजान के आखिरी जुम्मे पर मुबारकबाद के खास संदेश
"खुदा की रहमत आप पर हमेशा बनी रहे, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"
अंधेरों को नूर देता है जिक्र जिसका, दिल को सुकून देता है, उसके दर पर जो भी मांगो, वह अल्लाह है जरूर देता है। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
खुदा से रहमत की फरियाद करो, आखिरी जुम्मा है, बरकतों का एतबार करो। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
रमजान तुझसे बिछड़ने का गम बहुत है, मगर तेरा साथ मिला, इसका करम बहुत है, अलविदा कहने से पहले दुआ करता हूं, तेरी बरकतें मेरी तकदीर में हरदम बहुत हैं। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
जुम्मा की रोशनी में सजी मस्जिदें, हर जुबान पर है बस दुआओं की लकीरें, यह आखिरी जुम्मा है बरकतों का नूर, खुदा से तौबा करो, रहमत होगी जरूर। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
"यह जुम्मा आपके जीवन में खुशियां और बरकत लाए, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"
"अल्लाह आपकी सभी दुआएं कबूल करें, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"
"इस पाक दिन पर, खुदा आपको सेहत, शांति और समृद्धि दे, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"
"यह जुम्मा आपके लिए नई उम्मीदें और खुशियां लाए, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"