Devshayani ekadashi vrat 2024: 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी रहेगी और इस दिन से 4 माह के लिए श्रीहरि विष्णु योगनिद्रा में चले जाएंगे। इस दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा। इस इस दौरान विधिवत व्रत रखने से पुण्य फल की प्राप्त होती है और व्यक्ति निरोगी होता है। आओ जानते हैं कि किस तरह रखें व्रत और कब करें पारण यानी व्रत को खोलना। ALSO READ: देवशयनी एकादशी : कैसे करें व्रत-पूजन
देवशयनी एकादशी व्रत का पारण समय:
18 जुलाई 2024 को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय- प्रात: 05:35 से 08:20 के बीच।
एकादशी तिथि प्रारम्भ- 16 जुलाई 2024 को रात्रि 08:33 बजे से।
एकादशी तिथि समाप्त- 17 जुलाई 2024 को रात्रि 09:02 बजे तक।