एकादशी 2018 : वर्षभर में आने वाली एकादशी के नाम और तारीखें जानिए...
* जानिए 2018 में एकादशी व्रत कब-कब हैं...
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार एकादशी का व्रत-उपवास रखने से भगवान श्रीहरि विष्णु अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। एकादशी 1 माह में 2 बार आती है- एक कृष्ण और दूसरी शुक्ल पक्ष में। हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक 11वीं तिथि को एकादशी व्रत का विधान है। एकादशी के व्रत-उपवास करने का बहुत महत्व होता है, साथ ही सभी धर्मों के नियम भी अलग-अलग होते हैं।
खासकर हिन्दू धर्म के अनुसार एकादशी व्रत करने की इच्छा रखने वाले मनुष्य को दशमी के दिन से ही कुछ अनिवार्य नियमों का पालन करके अगले दिन (द्वादशी) प्रात:काल सूर्योदय के पश्चात ही एकादशी व्रत का पारण करके भोजन ग्रहण करना चाहिए। यह व्रत सर्व-सुख और मोक्ष देने वाला माना गया है। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं वर्ष 2018 में आने वाली एकादशी की तारीखें और नाम...
वर्ष 2018 : एकादशी व्रत की तारीखें...
1. 12 जनवरी : षटतिला एकादशी
2. 27/28 जनवरी : जया/अजा एकादशी
3. 11 फरवरी : विजया एकादशी
4. 26 फरवरी : आमलकी एकादशी
5. 13 मार्च : पापमोचनी एकादशी
6. 27 मार्च : कामदा एकादशी
7. 12 अप्रैल : वरुथिनी एकादशी
8. 26 अप्रैल : मोहिनी एकादशी
9. 11 मई : अचला (अपरा) एकादशी
10. 25 मई पुरुषोत्तमी, कमला एकादशी
11. 10 जून : पुरुषोत्तमी, कमला एकादशी
12. 23/24 जून : निर्जला एकादशी
13. 9 जुलाई : योगिनी एकादशी
14. 23 जुलाई : देवशयनी एकादशी
15. 7 अगस्त : कामिका एकादशी
16. 21/22 अगस्त : पुत्रदा, पवित्रा एकादशी
17. 6 सितंबर : जया/अजा एकादशी
18. 20 सितंबर : पद्मा, जलझूलनी एकादशी
19. 5 अक्टूबर : इंदिरा एकादशी
20. 20 अक्टूबर : पापांकुशा एकादशी
21. 3 नवंबर : रंभा (रमा) एकादशी
22. 19 नवंबर : देवउठनी एकादशी
23. 3 दिसंबर : उत्पन्ना एकादशी
24. 18/19 दिसंबर : मोक्षदा एकादशी
उपरोक्त एकादशी में वैष्णव और स्मार्त के मतानुसार तारीखें भिन्न-भिन्न हो सकती हैं।