अजा एकादशी व्रत एवं पूजा विधि- Jaya ekadashi vrat and puja vidhi:
1. जब भी एकादशी की तिथि प्रारंभ हो रही है तब से ही उसके कुछ समय पूर्व ही व्रत का संकल्प लें।
5. पूजा के बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और तब कथा सुनें या पढ़ें।
7. दिन में निराहार एवं निर्जल व्रत का पालन करें एवं रात्रि में जागरण करके पूजा करें।
8. द्वादशी तिथि यानी दूसरे दिन ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा दें।
9. दान-दक्षिणा देने के बाद व्रत का पारण करें। अर्थात खुद भोजन करें।