कामिका एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें महत्व

WD Feature Desk

गुरुवार, 27 जून 2024 (15:48 IST)
Highlights 
 
कामिका एकादशी का महत्व क्या है। 
कामिका एकादशी 2024 में कब है।  
श्रावण कामिका एकादशी के बारे में जानें। 

ALSO READ: Devshayani ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त
 
Kamika ekadashi 2024 : हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार श्रावण के महीने में आने वाली एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता हैं। 
 
इस बार वर्ष 2024 में यह व्रत 31 जुलाई 2024, बुधवार को पड़ रहा है। तथा पुत्रदा एकादशी व्रत  16 अगस्त 2024, शुक्रवार को मनाया जाएगा। 
 
कामिका एकादशी 2024 में कब हैं : kamika ekadashi muhurat 2024  
 
कामिका एकादशी : 31 जुलाई 2024, बुधवार
 
इस बार श्रावण कृष्ण एकादशी का प्रारम्भ - 30 जुलाई, मंगलवार को शाम 04:44 मिनट से।  
कामिका एकादशी की समाप्ति- 31 जुलाई 2024, बुधवार को दोपहर 03:55 पर। 
 
कामिका एकादशी का महत्व : kamika ekadashi importance
 
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार श्रावण मास में कामिका और पुत्रदा एकादशी ये दो व्रत पड़ते है। मान्यता के मुताबिक कामिका एकादशी व्रत करने वाले मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती है तथा वह कुयोनि को प्राप्त नहीं होता है। 
 
श्रावण में आने वाली कृष्‍ण पक्ष की इस एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान श्री विष्‍णु की पूजा करके उन्हें प्रसन्‍न किया जाता है। इस बार यह एकादशी गुरुवार के दिन आने से इसका महत्व अधिक बढ़ गया है।
 
यह एकादशी चातुर्मास और श्रावण मास में आने के कारण इसका अधिक महत्व बढ़ जाता है। यह एकादशी अश्‍वमेध यज्ञ के समान फल देने वाली तथा इस व्रत को रखने से समस्त पापों का नाश होकर मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान विष्‍णु को तुलसी के पत्‍ते अर्पित करने का बहुत महत्व कहा गया है। 
 
इतना ही नहीं यह एकादशी बुरे कर्मों से मुक्ति तथा पितृ दोष दूर करने के लिए भी बहुत ही खास मानी गई है। मान्यता नुसार एकादशी का पारण द्वादशी तिथि से खत्म होने पहले कर लेना उचित कहा गया हैं। 

 अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: 2025 में राहु-केतु के गोचर से पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत, तगड़ा मुनाफा होगा
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी