Vaijayanti plant benefits:भगवान श्री कृष्ण को माखन, मिश्री, चंदन, बांसुरी, गाय, तुलसी, मोरपंख और वैजयंती माल आदि वस्तुएं प्रिय हैं। इनमें से वे वैजयंती माला को धारण करते हैं। वैजयंती के वृक्ष पर बहुत ही सुंदर फूल उगते हैं। इसके फूल बहुत ही सुगंधित और सुंदर होते हैं। इसके बीजों की माला बनाई जाती है। वैजयंती के फूल भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय है। कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने जब पहली बार राधा और उनकी सखियों के साथ रासलीला खेली थी, तब राधा ने उन्हें वैजयंती माला पहनाई थी।
ALSO READ: यदि धनवान बनना है तो वास्तु के अनुसार घर में करें मात्र 3 काम, कमाल हो जाएगा