आश्विन माह के शुक्ल पक्ष को पापांकुशा एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस बार अश्विन माह में चार एकादशियां रही। पहली 13 सितंबर को इंदिरा एकादशी, दूसरी 27 सितंबर को कमला एकादशी, तीसरी 13 अक्टूबर को पुरुषोत्तमी एकादशी और चौथी 27 अक्टूबर को है पापांकुशा एकादशी। पापांकुशा एकादशी का नाम पापों को हरने के कारण रखा गया है।
5. इस दिन जो व्यक्ति सुवर्ण, जल, तिल, भूमि, अन्न, गौ, जूते तथा छाते का दान करता है, उसे यमराज का सामना नहीं करना पड़ता है।