शुक्ल योग में रखा जाएगा पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत, जानें व्रत नियम और पारण का समय

WD Feature Desk

शनिवार, 20 जनवरी 2024 (18:38 IST)
Paush Putrada Ekadashi fast 2024: पौष माह की पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी 2024 रविवार को है। पुत्र प्राप्ति की कामना से यह व्रत किया जाता है। पौष पुत्रदा एकादशी का पारण और पूजन समय जाकर ही व्रत रखें। इस बार यह एकादशी बहुत ही शुभ योग शुक्ल योग में आ रही है और रविवार का संयोग होने से यह और भी शुभ बन जाती है क्योंकि रविवार श्रीहरि विष्णु का दिन है।
 
हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष में 2 बार पुत्रदा एकादशी आती है। पहली पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी और दूसरी सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आती है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, जिन लोगों की संतान नहीं है उन लोगों के लिए यह व्रत बेहद फलदायी माना गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार की पुत्रदा एकादशी पर बहुत ही शुभ योग और वार का अधिकार है।
 
एकादशी तिथि प्रारम्भ- 20 जनवरी 2024 को रा‍त्रि 07:28.
एकादशी तिथि समाप्त- 21 जनवरी 2024 को रात्रि 07:29.
उदया तिथि के अनुसार एकादशी का व्रत 21 जनवरी को रखा जाएगा।
 
पौष पुत्रदा एकादशी पारण मुहूर्त:- 22 जनवरी की सुबह 07 बजकर 13 मिनट से 09 बजकर 21 मिनट तक।
अवधि : 2 घंटे 7 मिनट
 
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- 03.51 ए एम से 04.37 ए एम
प्रातः सन्ध्या 04.14 ए एम से 05.23 ए एम
अभिजजीत मुहूर्त- 11.15 ए एम से 12.05 पी एम
विजय मुहूर्त- 01.46 पी एम से 02.36 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05.56 पी एम से 06.19 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 05.58 पी एम से 07.06 पी एम
अमृत काल- 04.04 पी एम से 05.43 पी एम
निशिता मुहूर्त- 11.17 पी एम से 22 जनवरी 12.03 ए एम तक।
द्विपुष्कर योग- 07.22 पी एम से 22 जनवरी को 05.23 ए एम तक। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी