पौष पुत्रदा एकादशी कब है, जानिए पूजा के शुभ मुहूर्त

Ekadashi Puja Muhurat 2024 
HIGHLIGHTS
 
* पौष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी 2024, रविवार को
* पौष पुत्रदा एकादशी का पारण और पूजन समय क्या है।
* पुत्र प्राप्ति की कामना से यह व्रत किया जाता है।
 
Ekadashi Vishnu jee Puja Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रतिमाह आने वाली ग्यारहवीं तिथि को एकादशी/ ग्यारस कहते हैं। प्रतिमाह दो एकादशी आती है, पहली शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष में। अमावस्या के बाद आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी तथा पूर्णिमा के बाद आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी कहते हैं। मान्यतानुसार एकादशी व्रत रखने से पितरों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। एकादशी व्रत में दशमी तिथि से नियमों का पालन करना अनिर्वाय बताया गया है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार एकादशी तिथि पर नारायण, भगवान श्रीहरि विष्णु का पूजन किया जाता है। 
 
इस वर्ष पुत्रदा एकादशी व्रत रविवार, 21 जनवरी को रखा जा रहा है। आइए यहां जानते हैं पौष मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी कब है, क्या हैं मुहूर्त और पारण का समय-
 
पुत्रदा एकादशी 2024 पर पूजन के मुहूर्त : Putrada Ekadashi 2024 Muhurat n Parana Time

21 जनवरी 2024, रविवार : पौष पुत्रदा एकादशी
 
पौष शुक्ल एकादशी का प्रारंभ- 20 जनवरी 2024, शनिवार को 10.56 ए एम से,
पुत्रदा एकादशी की समाप्ति- 21 जनवरी, रविवार को 10.56 ए एम पर होगी। 
 
पौष पुत्रदा एकादशी पारण समय 2024
 
पौष पुत्रदा एकादशी रविवार, 21 जनवरी, 2024 को
पारण (व्रत तोड़ने का) समय- 22 जनवरी 2024, सोमवार को 05.23 ए एम से 07.54 ए एम तक।
पारण तिथि पर द्वादशी का समापन- 11.21 ए एम पर।
 
दिन का चौघड़िया
चर- 06.57 ए एम से 08.31 ए एम
लाभ- 08.31 ए एम से 10.06 ए एम
अमृत- 10.06 ए एम से 11.40 ए एम
शुभ- 01.14 पी एम से 02.49 पी एम
 
रात्रि का चौघड़िया
शुभ- 05.58 पी एम से 07.23 पी एम
अमृत- 07.23 पी एम से 08.49 पी एम
चर- 08.49 पी एम से 10.15 पी एम
लाभ- 01.06 ए एम से 22 जनवरी को 02.32 ए एम, 
शुभ- 03.57 ए एम से 22 जनवरी को 05.23 ए एम तक। 
 
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- 03.51 ए एम से 04.37 ए एम
प्रातः सन्ध्या 04.14 ए एम से 05.23 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11.15 ए एम से 12.05 पी एम
विजय मुहूर्त- 01.46 पी एम से 02.36 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05.56 पी एम से 06.19 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 05.58 पी एम से 07.06 पी एम
अमृत काल- 04.04 पी एम से 05.43 पी एम
निशिता मुहूर्त- 11.17 पी एम से 22 जनवरी 12.03 ए एम तक।
द्विपुष्कर योग- 07.22 पी एम से 22 जनवरी को 05.23 ए एम तक।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: Weekly horoscope 2024: नए सप्ताह का राशिफल, जानें मेष से मीन राशि का साप्ताहिक भविष्यफल

ALSO READ: Weekly Muhurat January 2024 : नए सप्ताह के पंचांग मुहूर्त, जानें 15-21 जनवरी तक

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी