वर्ष 2021 के आखिरी गुरुवार (Thursday) यानी 30 दिसंबर को सफला एकादशी व्रत (Saphala Ekadashi 2021) किया जा रहा है। इस एकादशी का बहुत महत्व माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन खास संयोग निर्मित हो रहा है। 30 दिसंबर को दरअसल सफला एकादशी और गुरुवार का विशेष संयोग बन रहा है।
यहां जानिए सफला एकादशी के शुभ मुहूर्त एवं पारण टाइम-Saphala Ekadashi Muhurat n Parana Time
सफला एकादशी Saphala Ekadashi Tithi n Muhurat तिथि का प्रारंभ- दिन बुधवार, 29 दिसंबर 2021 को दोपहर 04.12 मिनट से शुरू होगा तथा गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 दोपहर 01.40 मिनट पर यह तिथि समाप्त होगी। इस दिन अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.03 मिनट से 12.44 मिनट तक है। प्रात:काल के बाद आप इस समय में भी पूजन कर सकते हैं।