amarnath yatra suspended: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की पवित्र गुफा के लिए बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से आज बुधवार को यात्रा को रोक दिया गया है। श्राइन बोर्ड (Shrine Board) ने खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया है जबकि राजौरी व पुंछ जिलों में भी खराब मौसम के कारण स्कूलों व कॉलेजों को आज बंद कर दिया गया है।
इस बीच खराब मौसम के कारण बुधवार को अधिकारियों ने पुंछ और राजौरी जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। पुंछ में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर 30 जुलाई 2025 को सरकारी और निजी स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। राजौरी में उपायुक्त के निर्देशों के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक परिपत्र जारी कर कहा कि जिलेभर के सभी सरकारी और निजी स्कूल उस दिन बंद रहेंगे।