माह में 2 एकादशियां होती हैं अर्थात आपको माह में बस 2 बार और वर्ष के 365 दिनों में मात्र 24 बार ही नियमपूर्वक एकादशी व्रत रखना है। हालांकि प्रत्येक तीसरे वर्ष अधिकमास होने से 2 एकादशियां जुड़कर ये कुल 26 होती हैं। माघ माह में षटतिला और जया (भीष्म) एकादशी आती है। आओ जानते हैं षटतिला एकादशी का व्रत रखने के फायदे।
5. इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति का वास होता है।
6. महिलाएं यह व्रत करती हैं तो उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यदि जोड़े से यह व्रत रखा जाता है तो दांपत्य जीवन सुखी होता है।