बजरंगबली के पूजन की सरल विधि-Hanuman Puja
- इस दिन प्रात: स्नानादि से निवृत होकर बजरंगबली का स्मरण करते हुए भगवान श्री हरि तथा हनुमान जी का पूजन करें।
- मूर्ति हो तो स्नान कराएं और चित्र है तो उसे साफ करके फिर उसका पूजन करें।
- अब अनामिका अंगुली से हल्दी, कुमकुम लगाकर अक्षत लगाएं, तथा लाल रंग के पुष्प चढ़ाएं अथवा माला हो तो वो पहनाएं।
- आपके पास पूजन सामग्री में यदि चंदन, अबीर, गुलाल, चमेली का तेल, इत्र, चांदी का बरक आदि हो तो वो चढ़ाएं।
- अब बजरंगबली के सामने दीया जलाएं, साथ ही धूप, अगरबत्ती जलाकर रखें।
- अब पूरे मन से हनुमान जी की आरती उतारें।
- अब प्रसाद में गुड़-चने, नारियल, केले, लड्डू आदि चढ़ाएं।
- कामदा एकादशी के दिन बजरंगबली का पूजन कर रहे हैं तो शुद्धता का विशेष ध्यान रखें।
- एकादशी की कथा को पढ़े अथवा सुनें। इसके अलावा हनुमान चालीसा, बजरंगबाण, सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें।