आकाशवाणी ने छात्रों व रोजगार तलाशने वालों के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत की

सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (21:44 IST)
नई दिल्ली। आकाशवाणी (एआईआर) ने रोजगार की तलाश करने वालों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शनिवार को एक कार्यक्रम की शुरुआत की। एआईआर के समाचार सेवा प्रभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 30 मिनट के कार्यक्रम 'अभ्यास' की पहली कड़ी का प्रसारण शनिवार को रात 9.30 बजे 100.1 एफएम गोल्ड पर किया जाएगा।

ALSO READ: CUET: सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को मिलेगा समान अवसर
 
बयान में कहा गया कि छात्रों और रोजगार के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों तक पहुंचना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है। बयान में कहा गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यास की पहली कड़ी का प्रसारण 'आधुनिक इतिहास' विषय पर आज सोमवार रात 9.30 बजे 100.1 एफएम गोल्ड पर किया जाएगा।

ALSO READ: CBSE डेटशीट जारी, 26 अप्रैल से होगी दूसरे चरण की परीक्षा
 
बयान के अनुसार श्रोता इस कार्यक्रम को आकाशवाणी के ट्विटर, यूट्यूब चैनल और न्यूजएयर ऐप पर भी सुन सकते हैं। आकाशवाणी ने कहा कि यह कार्यक्रम हिन्दी में होगा और इसे हर शनिवार रात 9.30 से 10 बजे के बीच प्रसारित किया जाएगा। अगले सप्ताह 'भारतीय राजव्यवस्था और संविधान' पर कार्यक्रम होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी