HCL Recruitment 2022: एचसीएल में निकली 96 पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

Hindustan Copper Limited
 
HCL Recruitment 2022: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited, HCL) ने ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए कुल 96 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें मैकेनिक, वेल्डर, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, सर्वेयर समेत कई अन्य पद शामिल हैं। इसके भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो गई है तथा योग्य उम्मीदवार 23 मई 2022 तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 
कुल 96 पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री धारक होना आवश्‍यक है। अगर आप भी इस योग्यता के अनुरूप हैं तो ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई हैं तथा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को इसमें छूट दने की घोषणा की गई है। ज्ञात हो कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही शारीरिक फिटनेस परीक्षण होने के पश्चात ही उम्मीदवारों को यह नौकरी प्रदान की जाएगी। 
 
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर आवेदन भेजना होगा। 

ALSO READ: REET 2022 Registration : रीट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए क्या है आखिरी डेट

ALSO READ: Govt Jobs : पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 में विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी