दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में 2 साल बाद ऑफलाइन कक्षाएं पुन: शुरू

सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (22:04 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 2 साल से ज्यादा समय के बाद शुक्रवार को स्कूलों में 'ऑफलाइन' कक्षाएं फिर से शुरू हुईं। इस दौरान बच्चों के माता-पिता की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। दिल्ली के 120 से ज्यादा निजी स्कूलों की सदस्यता वाले संगठन 'नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस' (एनपीएससी) की अध्यक्ष सुधा आचार्य ने कहा कि छात्र इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

ALSO READ: CUET: सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को मिलेगा समान अवसर
 
उन्होंने कहा कि 2 साल के बाद स्कूल पुन: खुल रहे हैं और छात्र स्कूल वापस जाने के लिए उत्साहित हैं। आचार्य, दिल्ली के द्वारका स्थित आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका हैं। उनके स्कूल में शिक्षकों ने बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना आयोजित की।
 
आचार्य ने कहा कि शिक्षकों ने छात्रों के लिए विशेष प्रदर्शन की तैयारी करवाई और आज लग रहा है, जैसे कोई त्योहार है। गत दिनों हमने 12वीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह किया और वे बहुत खुश थे। पूर्वाह्न 11 बजे हम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' में शामिल हुए।

ALSO READ: CBSE डेटशीट जारी, 26 अप्रैल से होगी दूसरे चरण की परीक्षा
 
नोएडा एक्सटेंशन के श्रीराम ग्लोबल स्कूल में 5वीं कक्षा के एक छात्र की माता रश्मि दीक्षित ने कहा कि मेरा बेटा पहले नागपुर में पढ़ता था और आज उसका यहां नए स्कूल में पहला दिन है। वह पिछले 1 साल से इस स्कूल की ऑनलाइन कक्षा कर रहा था। वह अपने दोस्तों से मिलेगा। छात्र ऑनलाइन कक्षाएं कर रहे थे लेकिन यह उनके लिए अच्छा होगा, क्योंकि वे नियमित रूप से स्कूल जाएंगे।
 
कोविड महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में मार्च 2020 में स्कूल बंद कर दिए गए थे। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले गए और मिलेजुले तरीके से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाएं चालू की गईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी