JMI Admission 2022-23: जामिया मिलिया में एडमिशन पाना हो तो ऐसे करें अप्लाई, जा‍नें आवेदन की अंतिम तिथि

Webdunia
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI Admission 2022-23) ने ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्सेज आदि विभिन्न पाठ्‍यक्रमों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसमें 10 कोर्सेज में एडमिशन CUET के जरिए होना तय है। अगर आप जामिया में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो आपको एक बार यूनिवर्सिटी द्वारा जारी प्रोसपेक्टस को जरूर पढ़ लेना चाहिए। 
 
इनमें जारी 10 कोर्स- बीए (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) इतिहास, बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीए (ऑनर्स) (तुर्की भाषा और साहित्य), बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) संस्कृत, बीए (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स, BVoc (सौर ऊर्जा) हैं, जिसमें 10 ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के माध्यम से किया जाना तय है। 
 
 
JMI Admission 2022-23 के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, स्कैन की गई फोटो, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एवं स्कैन किए गए हस्ताक्षर आदि डॉक्यूमेंट्स आवश्यक होंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 मई 2022 तय की गई हैं। 

ALSO READ: Army Recruitment 2022: 81100 रुपए तक सैलरी का पैकेज, कैसे करें आवेदन 10वीं, 12वीं पास छात्र

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख