पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने सोमवार शाम यहां सर्किट हाउस में कहा कि प्रदेश की योगी सरकार एक ओर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेज रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज गम्भीर मुकदमे वापस ले रही है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ दर्ज गम्भीर अपराध के मुकदमे भी वापस लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ, डराने, स्लोगन, नफरत की राजनीति कर रही है इसके मद्देनजर सपा अपने कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ और नफरत की राजनीति करती है। सपा आंदोलनरत किसानों के साथ है। केंद्र की सरकार को चाहिए कि वह किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस ले और नया कानून बनाए।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि लोगों की आमदनी कम हो गई है, अर्थव्यवस्था डूब गई है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं फिर भी सरकार अपनी पीठ ठोक रही है। उन्होंने कहा, गंगा सफाई का क्या हुआ? आज उच्चतम न्यायालय निगरानी कर रही है, पूछ रही है कि पानी पीने लायक हुआ कि नहीं, गंगा सफाई का पैसा कहां गया?
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं कि प्रदेश में लाखों करोड़ों रुपए का निवेश आ रहा है, वह बताएं कि चार साल में कितना निवेश प्रदेश में आया है। योगी सरकार ने प्रदेश को पीछे ढकेल दिया है, कानून व्यवस्था चौपट है।