सुबह से ट्रेक्टर-ट्रॉली में सैकड़ों किसान हाइवे पर पहुंच कर धरना देकर बैठ गए। किसानों की लंबी कतारें देखकर पुलिस बल के हाथ-पांव फूल गए हैं। पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारियों ने धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वाहनों के पहिये पर ब्रेक लगने पर यात्री पैदल ही चलते नजर आएं।