दिल्ली हिंसा के बाद बुधवार देर शाम तक चली संयुक्त किसान मोर्चा की बड़ी बैठक के बाद किसान नेताओं ने सामूहिक प्रेस कॉफ्रेंस कर लाल किले में हुए उत्पात की निंदा करते हुए एलान किया कि अब एक फरवरी को होने वाला किसानों का संसद मार्च स्थगित कर दिया गया। हिंसा के विरोध में अब किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक दिन का उपवास करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान गणतंत्र परेड के दौरान लाल किले पर तिरंगे के अपमान की जो घटना हुई उससे पूरे देश की भावना आहत हुई है। इसलिए पूरे देश को एक संदेश देने के लिए अगर तिरंगे का अपमान किया जाता है तो वह किसानों के लिए भी दुख की बात है इसलिए संसद मार्च को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। उन्होंन साफ कहा कि संसद मार्च रद्द नहीं किया जा रहा है केवल पोस्टफोन कर रहे है।
वहीं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान आंदोलन पूरे देश के किसानों का है और संयुक्त किसान मोर्चा ने हमेशा देश के लिए हमेशा काम किया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जारी रहेगा। योगेंद्र यादव ने कहा कि लालकिले में एक संगठन विशेष के लोगों को पुलिस ने जानूझकर जाने दिया। वहीं दिल्ली की संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर कहा कि किसान एफआईआर से डकरने वाला नहीं है जब कोई आंदोलन शुरु होता तो उसमें शामिल लोगों को एफआईआर और जेल का पता होता है।