वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार विपक्ष पर हमलावर हो गई है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कानून का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि मैं विपक्षी दलों के नेताओं से यह कहना चाहता हूँ कि अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने के लिए भोले-भाले किसानों का इस्तेमाल न करें। एनडीए सरकार ने जो कृषि कानून बनाए हैं, उनसे किसानों को लाभ ही होगा और यदि कोई गड़बड़ करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।मैं विपक्षी दलों के नेताओं से यह कहना चाहता हूँ कि अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने के लिए भोले-भाले किसानों का इस्तेमाल न करें।#NDA सरकार ने जो कृषि कानून बनाए हैं, उनसे किसानों को लाभ ही होगा और यदि कोई गड़बड़ करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।https://t.co/Yk2ZohKZfS
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2020