स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान, अरब सागर और महाराष्ट्र में बने सिस्टम के प्रभाव के कारण मध्यप्रदेश के मौसम में पिछले दो दिनों से बदलाव महसूस किया जा रहा है। इस तरह का मौसम अभी अगले 24 घंटे और रहने की संभावना है।
भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए हैं और रुक रुक हल्की बौछारें पड़ रही हैं। आज सुबह समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान खंडवा, इंदौर, जबलपुर, रायसेन, खरगोन, टीकमगढ़, दतिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, बैतूल, रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, गुना, सागर और शिवपुरी आदि जिलों में वर्षा दर्ज की गई। भोपाल में लगभग 7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
कमोबेश यही हालात उज्जैन, शाजापुर, रतलाम आदि जिलों के भी रहे। एक-दो दिन बाद बारिश का क्रम रुकने पर राज्य में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। राहत की बात है कि यह बारिश (मावठा) फसलों के लिए काफी लाभदायक बताया जा रहा है।(वार्ता)