फैशन : आ गए हैं स्टाइ‍िलश की-रिंग

ND
ND
आज की आधुनिक व महंगी गा़डि़यों के लिए युवा वर्ग अपने हिसाब से ही की-रिंग का चयन करता है। इसी को ध्यान में रखकर अब ओल्ड फैशन की-रिंग बाजारों से बिलकुल गायब हो चुकी हैं। उनके स्थान पर अब स्टायलिस्ट की-रिंग युवाओं की पसंद बनी हुई है। वहीं इन दिनों युवा वर्ग के लिए खास तरह के की-रिंग बाजार में आ गए है, जो आकर्षक के साथ-साथ अपके दिल के हालात भी को भी बयां करते हैं।

दो दिलों की बात हो तो बाजार में आए लव की-रिंग उनकी पहली पसंद बन जाते हैं। इस की-रिंग की खासियत है कि यह की-रिंग देखने में तो एक ही पीस का लगता है, लेकिन इसमें दो की-रिंग समाए हुए हैं। जिसमें एक पीस अपने पास व दूसरा पीस अपने दिल के करीब रहने वाले किसी भी सदस्य को दे सकते हैं।

जब भी आप उनसे मिलें तो ये की-रिंग को आप आपस में जो़ड़कर अपने दिल की बात उससे आसानी से शेयर कर सकते हैं। इस की-रिंग को ज्यादातर लवर्स एवं पति-पत्नी पसंद कर रहे हैं। बाजार में इसकी कीमत 120 से लेकर 190 रुपए तक है।

इसी के साथ शुद्ध स्टेनलेस स्टील के साथ लगे लेदर बेल्ट के की-रिंग को भी युवा वर्ग काफी पसंद कर रहे हैं। ये की-रिंग आप आसानी से अपने बेल्ट के साथ अटैच कर सकते हैं, जिससे आपकी चाबी बिल्कुल सुरक्षित रहेगी। इनकी कीमत 120 रुपए है।

युवतियों के लिए बाजार में खास प्रकार के जरकिन लगे फैंसी की-रिंग्स आई हैं, जिनकी कीमत 95 से लेकर 130 रुपए है। इन की-रिंग्स में कई प्रकार के डिजाइन हैं। सर्दियों के हिसाब से वूलन पहने क्यूट बेबी डॉल की-रिंग खूब चल रहे हैं। जिनमें हार्ट, फिश, टेडी आदि डिजाइन बने हैं। हालांकि यूं तो बाजार में कई तरह के की-रिंग्स उपलब्ध हैं, लेकिन अब युवा वर्ग इसमें भी अपनी पसंद से ही की-रिंग सिलेक्ट करता है।

युवा वर्ग का सोचना है कि जब महंगी गाड़ी साथ हो तो ऐसे में की-रिंग भी कुछ खास ही होना चाहिए। इन फैंसी की-रिंग को लोग अपनों को गिफ्ट में भी देने लगे हैं, ताकि वह हमेशा उन्हें दिल से याद करते रहें।

वेबदुनिया पर पढ़ें