मानसून सीजन में नमी से बाल बेकार हो जाते हैं। इसलिए हेयर स्ट्रेट करने से बचना चाहिए। राखी का त्योहार बारिश के सीजन में ही आता है। हेयर स्ट्रेट करने के बाद बालों में जरा सा भी पानी लगने पर वह फिर से नॉर्मल हो जाते हैं। इसलिए इस सीजन में बालों में किसी भी प्रकार की मशीन लगाने से बचें। तो आइए जानते हैं राखी पर आप किस तरह से हेयर स्टाइल बना सकते हैं -
1. फ्रेंच बन - जी हां, अगर आपका फेस गोल है तो यह आप पर खूब जचेगा। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छे से सुलझा कर इकट्ठा कर लीजिए। इसके बाद उन्हें गोल घुमाकर ऊपर ले जाएं। और फिर बालों का गोल बन नहीं बनाते हुए उन्हें खड़ा रखें और साइड से अंदर की ओर खसौटते हुए जाएं। आपका फ्रेंच बन तैयार है। आप इसमें छोटे - छोटे बीट्स भी लगा सकते हैं।
2.हाफ बन - अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक रखना चाहती है तो उस अनुसार ये हेयर स्टाइल भी कर सकते हैं। जी हां, जैसे कि आधे बालों की चोटी तो सभी ने बनाई है, लेकिन अबथोड़ा सा बदलाव करें। उपर के जिन आधे बालों को आप रबड़ से बांधकर खुला छोड़ देते थे। अब उन्हें खुला नहीं छोड़ते हुए उसका बन बना लीजिए। आप उसपर गोल फ्लावर या गोल स्टाइलिश हेयर पिन लगा सकते हैं।
3. पार्टिशन - जी हां, अगर आपका फेस आयात शेप में हैं तो आपको बालों को खुला ही रखना चाहिए। इसके लिए बीच में पार्टिशन डालें। बाल बार-बार आगे आते हैं तो आप उन्हें दोनों साइड से थोड़ा-थोड़ा सा रोल कर लीजिए। इसके बाद छोटे -छोटे टिक-टॉक को बालों में टक कर दीजिए। बाल आगे नहीं आएंगे।