ठंड ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए युवा कुछ ज्यादा ही सचेत हो जाते हैं और साथ ही इस कूल सीजन में अपने को हॉट बनाए रखने के लिए अपना फैशन स्टेटमेंट भी खूबसूरती के साथ चेंज करते हैं। फैशन के इस कॉलम में ठंड की शुरुआत के साथ ही दी जा रही हैं कुछ उपयोगी टिप्स। इसके सहारे युवा अपने को एक हॉट लुक दे सकते हैं:
1.फाइनल लेयर
इस मौसम में लेयर क्लादिंग का बहुत आनंद है। यह न केवल आपको ठंड से बचाएगी, बल्कि इस कूल मौसम में आपको एक हॉट लुक भी देगी। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने की बात यह है कि आपको अपने फाइनल लेयर में कूल, ट्रेंडी कोट होना चाहिए। ब्लैक कोट सबसे हॉट होगा और उसकी कॉलर फर वाली हो तो क्या कहने। यह आपको हॉट के साथ स्टाइलिश भी बनाएगी।