सर्दी के मौसम में स्कार्फ या टोपा लगाने से बाल एकदम चिपक जाते हैं। और उसके बाद वह बेकार से नजर आते हैं। फिर कहीं पार्टी या फंक्शन में जाने पर बालों के लिए जद्दोजहद करना पड़ती है। ताकि वह फूले हुए, बाउंसी और बल्की नजर आएं। अगर इसके लिए आप सीधे पार्टी का रुख करते हैं तो उसकी जरूरत नहीं है। आप घर पर भी अपने बालों को बाउंसी बना सकती हैं। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है।
तो आइए जानते हैं इन 3 तरह से घर पर बालों को बाउंसी बनाए -
1. हेयर स्पा - हेयर स्पा आप घर पर ही करें। इसके लिए आपको टॉवेल, लेना होगा। इसके बाद एक बाउल में नारियल तेल, ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल लें। तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद विटामिन ई मिलाएं और फिर रूई की मदद से लगा लें। हल्के-हल्के हाथों से बालों में मसाज करते रहे। 40 मिनट बाद एक टॉवेल लें और गर्म पानी डुबोकर उसे निकाल लें और सिर पर बांध लें। 15 मिनट के अंतराल से तीन बार ऐसा करें। इसके बाद शैंपू लगाकर हेयर वॉश कर लें। सुखने के बाद आपके बाल एकदम बाउंसी हो जाएंगे।