जैसा कि हम सभी जानते हैं कि साड़ी को पारंपरिक तरीके से आसानी से पहनी जा सकती है लेकिन साड़ी पहनने के अलग-अलग तरीके भी होते हैं, जो आपको बिलकुल डिफरेंट लुक देने में मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं इस करवा चौथ पर आप कैसे ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने के तरीके को बदलकर पा सकती हैं एकदम डिफरेंट और स्टाइलिश लुक...
रेट्रो लुक साड़ी स्टाइल कॉइल्ड साड़ी
रेट्रो साड़ी स्टाइल लड़कियों व महिलाओं की हमेशा से पहली पसंद बनी हुई है। इस साड़ी को कॉइल की तरह लपेटा जाता है। लपेटते वक्त इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि हर नया कॉइल अपनी लास्ट कॉइल से कुछ इंच ऊपर आएगा। इस तरह से पहनी गई साड़ी देखकर ऐसा लगता है कि इस साड़ी को पहनकर चलने में परेशानी आएगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है।
साड़ी और बेल्ट
क्लीस लुक पाने के लिए आप साड़ी के हिसाब से बेल्ट को बांधकर भी एकदम स्टाइलिश और डिफरेंट लुक पा सकती है। धातु, चमड़े की या सुनहरे कपड़े पर नेट के काम वाले और स्टोन्स जड़े बेल्ट का इस्तेमाल आप साड़ी के ऊपर कर सकती है।