इस फेस्टिव सीजन में आकर्षक दिखना है तो वही पहनें, जो है चलन में है...। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'लेयर्ड लहंगे' की। यदि आपने गौर किया होगा तो आप पाएंगे कि इस बार टीवी सीरियल्स की एक्टर्स से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक शादी-पार्टी जैसे अवसरों के लिए लेयर्डलहंगा पहन रही हैं। यह पैटर्न आप इस बार नवरात्रि में भी आजमा सकती हैं।