यदि आपके वॉर्डरोब में ये 9 चीजें नहीं तो आप मुश्किल में हैं...

वैसे तो लड़कियों का वॉर्डरोब हजारों चीजों से भरा होता है। जब भी उन्हें कहीं भी कुछ पसंद आ जाए तो वे उसे अपने वॉर्डरोब में लाकर रख देती हैं, लेकिन जब भी कभी छुट्टियों पर जाना हो तब उन्हें कुछ समझ नहीं आता कि क्या पहनें और उन्हें छुट्टियों पर जाने से पहले दोबारा शॉपिंग करने की जरूरत महसूस होने लगती है। तो आइए, ऐसी ही कुछ बेसिक चीजों के बारे में जानते हैं जो आपके वॉर्डरोब में हमेशा होना चाहिए।
 
1. स्कार्फ : इनका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मियों में धूप से बचने के लिए, वहीं सर्दियों में ठंडी हवा से बचने के लिए। स्कार्फ का इस्तेमाल आप धूल से अपने बाल व स्कीन को बचाने के लिए भी इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं, साथ ही इन्हें स्टाइलिंग के तौर पर भी गले में अलग-अलग प्रकार से डाल सकती हैं। चाहें तो इन्हें दुपट्टे की तरह भी आप कैरी कर सकती हैं। टॉप का गला यदि बड़ा है तो अपनी नैक लाइन छुपाने के लिए भी आप स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं।
 
2. कॉकटेल ड्रेस : एक ब्लैक कलर का वनपीस आपको किसी भी पार्टी की शान बना देगा।


 
3. ब्लेजर : आप अपनी वॉर्डरोब में एक ब्लेजर जरुर रखें। इसे पहनते ही आप किसी भी फॉर्मल मीटिंग व इंटरव्यू के लिए फौरन तैयार रहेंगी। आप ब्लैक, ब्‍ल्‍यू, व्हाइट या ग्रे कलर का ब्लेजर रखें, ये कलर किसी भी ड्रेस पर जंचते हैं। आप ब्लेजर को अलग-अलग तरह से कैरी कर सकती हैं। आप इसे जींस-टॉप, स्कर्ट-टॉप व वनपीस ड्रेस के साथ भी पहनकर काफी ग्लैमरस लगेंगी।



 
4. पेंसिल स्कर्ट : इस तरह का स्कर्ट आपको बहुत ही क्लासी लुक देगा। ये केवल ऑफिस ही नहीं, बल्कि किसी भी टॉप के साथ पहना जा सकता है।


ALSO READ: हैंडबैग खरीदने से पहले जान लें 9 जरूरी बातें...

5. टैंक टॉप : यह एक बेसिक टॉप है जो हर लड़की के वॉर्डरोब में होना चाहिए। इसे आप वॉकिंग, जॉगिंग, डांस प्रैक्टिस, कोई भी खेल खेलते हुए व कोई भी व्यायाम करते हुए पहन सकती हैं। टैंक टॉप के नीचे जींस, स्कर्ट व कैपरी कुछ भी कैरी कर सकते हैं। यह आपको कूल व कैसुअल लूक देगा।
 
6. श्रग : इसे आप किसी भी टॉप, वनपीस व गाउन के साथ कभी भी कैरी कर सकती हैं। यदि आपका स्लीवलेस टॉप है, लेकिन हाथों व अंडरआर्म पर वैक्स नहीं किया हुआ हो तब किसी भी टॉप के ऊपर श्रग डालकर आप अपनी कमजोरियां छुपा लेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी। कोई पुराना टॉप हो, जो छोटा हो गया हो तो उस पर भी श्रग पहना जा सकता है।
 
7. ब्लैक ट्राउजर : इसे अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें। इसे आप ऑफिस या फिर दोस्तों के साथ कहीं भी पहन सकती हैं।
 
8. ब्लू जींस : कभी भी कहीं भी पहनने के लिए इस कलर की जींस हमेशा आपके पास होना चाहिए।
 
9. क्लासी फुटवियर : आपकी वॉर्डरोब में हील वाली ब्लैक, व्हाइट, गोल्डन या सिल्वर फुटवियर हमेशा होनी चाहिए। इसके बाद शायद ही आपको किसी और कलर के फुटवियर की कभी भी ज्यादा आवश्‍यकता लगेगी। ये फुटवियर सभी ड्रेस पर मैच करती है और एक अच्छा लुक देती है।


ALSO READ: अगर आप हैवीवेट हैं तो यह 8 फैशन टिप्स आपके लिए हैं...

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी