1. फेक वेबसाइट और App से बचें
अगर आप online शॉपिंग कर रहें है, तो आप जानीमानी वेबसाइट का उपयोग करें। बहुत सारी ऐसी fake वेबसाइट है, जो online शॉपिंग के नाम पर आपके पैसा ठग लेते है। इसीलिए जरुरी है, कि आप फेक वेबसाइट और App से बचें।ये देख लें कि वेब एड्रेस "https:" से शुरू होता है, ना कि "http:" से, ये छोटा सा 's' आपको बताता है कि आपकी सुरक्षा के लिए वेबसाइट सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड है।
2. open वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल ना करें
कई लोग बहुत बार फ्री वाईफाई से कनेक्ट कर लेते हैं। हैकर्स, इस तरह के ओपन नेटवर्क पर छिपना और आपकी गतिविधियों और जानकारियों को हैक क्र सकतें हैं। कभी भी सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करके ऑनलाइन खरीदारी या बैंक के काम नहीं करें।
3. रिटर्न पॉलिसी पढ़ लें
हर वेबसाइट की रिटर्न पॉलिसी अलग-अलग होती है। आपको कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले उसकी रिटर्न पॉलिसी के बारे में पढ़ लेना चाहिए। उसके बाद अगर आप सभी पॉलिसी से संतुष्ट हों तभी ऑर्डर करें। अगर आपको खरीदा हुआ प्रोडक्ट रिटर्न करना है, तो उससे सम्बंधित सभी जानकारी इस पॉलिसी में दी होती हैं।
4. अच्छी तरह चेक करें discount या offer वाले प्रोडक्ट्स
सेल के दौरान कई बार कुछ प्रोडक्ट्स आधी कीमत पर मिल जाते हैं लेकिन ऐसे प्रोडक्ट्स को पहले अच्छे से चेक कर लें। अक्सर ऐसा देखा गया है कि डिस्काउंट या तो लॉन्च हुए प्रोडक्ट पर मिलता है ताकि सामान की मार्केटिंग फ्री में हो जाए या दूसरा ऐसे सामान पर जिनका कंपनी स्टॉक क्लियर करना चाहती है। ऐसे में हमेशा सोच समझकर नया प्रोडक्ट खरीदनें की कोशिश करें।