अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, तो अलग-अलग किस्म के ब्लाउज पहनने का भी शौक जरूर हो सकता है। इन दिनों साड़ियों के साथ बड़े गले के ब्लाउज पहने जा रहे हैं, चाहे तो आप अनुष्का शर्मा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक की शादि की तस्वीरों को देख लीजिए। सेलिब्रिटी से लेकर हाउसवाइफ तक को बड़े गले के ब्लाउज पहने हुए देखा जा सकता है।
ब्लाउज का गला व डिजाइन साधारण साड़ी को भी बहुत ग्लैमरस लुक दे सकता है, इसलिए बड़े गले के ब्लाउज को पहनते हुए आपको कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। आइए, जानते हैं ऐसी ही कुछ बातें जिनका आपको बड़े गले के ब्लाउज पहनने के दोरान ध्यान रखना चाहिए।
1 बड़ा गला तभी सुंदर लगता है जब ये आपकी गर्दन की साइज के अनुरूप हो।
2 अगर आपकी गर्दन लंबी न होते हुए छोटी है, तो वी नेक जैसे डिजाइन आप पर फबेंगे।
7 बड़े गले के ब्लाउज का फैब्रिक ही सुंदर लुक देने के लिए काफि नहीं है। आपको अपनी गर्दन और बैक को भी साफ रखना होगा, साथ ही इनका रंग आपकी बाकि स्किन टोन से मेच करता हुए दिखें, इसका खास ध्यान देने होगा जिसके लिए आप मेकअप का सहारा ले सकती है।