ऑफिस के लिए सही ऑउटफिट चुनने के लिए आपको यह समझना होगा की आपके ऑफिस का माहौल कैसा है। इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ कैजुअल आउटफिट ऑप्शन्स दिए गए हैं। उनमें से आप कोई भी ट्राई कर सकती हैं। इनसे हटकर ऑफिस में रिवीलिंग या बोल्ड ड्रेसेस पहनना अवॉइड करना चाहिए और इस फर्क को भी समझें कि आप शादी या पार्टी में नहीं, बल्कि 9 टु 5 की जॉब में आई हैं।
ऑफिस के लिए कैज़ुअल आउटफिट-
इंडिया में कैजुअल वेयर वाले ऑफिस का फायदा यही होता है कि आप सूट, साड़ी और कुर्ता जैसे इंडियन ऑप्शन्स भी ऑफिस में पहन सकती हैं। कैजुअल फिट्स एक ऐसा ऑप्शन है जिसे आप परफेक्ट और डिसेंट दिखने के लिए आराम से पहन सकती है। तो आइए जानते हैं ऑफिस लुक के लिए कैजुअल फिट्स ऑप्शन्स-
3. ब्लैक पैंट विथ कलरफुल टॉप- कैजुअल ऑफिस में कूल लुक के लिए, आप इस तरह का व्हाइट, ब्लैक पैंट और कलरफुल टॉप्स भी पहन सकती हैं। इसके साथ फुटवेयर में आप कैनवस शूज पहनें।
4. लिनन साड़ी- जब से लिनन साड़ी का ट्रेंड आया है, तब से ऑफिस में भी ज्यादातर लड़कियां साड़ी में ही देखी जा रही हैं। आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं क्योंकि यह कॉटन साड़ी संभालने में काफी आसान होती है।