तेज, तीखी चिलचिलाती धूप में सनग्लासेस बहुत जरूरी है। आंखों को सन प्रोटेक्शन देने के लिए हम स्टाइलिश सनग्लासेस की तरफ आकर्षित होते हैं। ज्यादातर लोग सनग्लासेस को लुक देखकर पसंद करते हैं। लेकिन ये सही तरीका नहीं है। आइए जानते हैं सनग्लासेस खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कलर नहीं क्वालिटी पर दें ध्यान- फैशेनबल दिखने के लिए हम अक्सर कलरफुल शेड्स खरीदते हैं जबकि कलर नहीं लेंस की क्वालिटी पर अधिक ध्यान देना चाहिए। आजकल लेंस मेटेरियल में भी काफी ऑप्शन आते हैं, जैसे ऑप्टिकल ग्लास के लेंस पॉलिश्ड और चिकने होते हैं। यह स्क्रैच फ्री और ड्यूरेबल होते हैं।